आईना आज हमको हकीकत दिखा गया,
पीछे न मुड के देख ये बता गया।
वो झूलती बाहें वो भागता सा मन,
याद आज हमको बचपन दिला गया।
हर चमकती चीज को सोना न समझ,
कोई उस पर पीतल का पानी चढा गया।
चेहरे के बदलते हुए भावों को तो देख,
आँखें भी धोखा देती हैं ये जता गया।
जिंदगी से भागने की कोशिश तू न कर,
कितनी है अनमोल ये कीमत बता गया।
पत्थर पर चोट करने से है शीशा ही टूटता,
आज हमारी हैसियत हमको बता गया।
**************
कवियत्री---पूनम
शैलेन्द्र द्वारा आपके साथ पर प्रकाशित।
yah post ek hqkat ko bayan karti hai.bahut khoob .bahut bahut badhai
जवाब देंहटाएंneha
बहुत बेहतरीन | धन्यवाद|
जवाब देंहटाएंsahi, sunder,
जवाब देंहटाएं