मैं धीमा
सुस्त ,गतिहीन
निष्क्रिय इतना
जितना कि अजगर
गतिशील पंक्षी को ठूंसे रखता
आलस्य की जेंब में
बस बीच बीच में ही
पुचकारता,टटोलता रहा उसे
पर जब भी टटोलता
हाथ में आ जाते उसके पंख
जो उड़ने को हो जाते बेताब
मैं उसके मुलायम स्पर्श को महसूस करता
और फिर ठूंस देता उसे
दूसरी जेंब में
दूसरी जेंब में
जो फटी होती अंदर से
इसकी खबर तब लगी
जब सेमल कि फुनगी पर बैठ
चहचहाने लगी कविता
मुझे अच्छा लगा
और साथ ही तरस आया खुदपर
फिर अपनी साबुत जेब से
उस पंक्षी को किया आजाद
तब से कुछ सुगबुगाहट सा
महसूस कर रहा हूँ !